स्वच्छ उत्सव-2023 में मेयर सुनील उनियाल गामा ने दिलाई स्वच्छ उत्तराखंड-स्वच्छ दून की शपथ, मेयर बोले स्वच्छ परिवेश निर्माण का लें संकल्प
देहरादून। मेयर सुनीन उनियाल गामा ने आज नगर निगम में स्वच्छ उत्सव-2023 कार्यक्रम में शिरकत की। इसके अंर्तगत शहरी विकास मंत्रालय की प्रेरणा से स्वच्छता जन-जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान देने वाली वाली मातृशक्ति को समर्पित कार्यक्रम में आज नगर निगम प्रांगण से स्वच्छता मशाल मार्च आयोजन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। स्वच्छता एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, स्वच्छता एक आदर्श समाज के निर्माण में आधार स्तंभ भी है। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा आइए हम सभी स्वच्छता के महोत्सव से जुड़ कर स्वच्छ परिवेश निर्माण का संकल्प लें।