25 से श्रीकोट में होगी गढ़वाल क्रिकेट लीग
श्रीनगर (न्यूज कैम्पस)। श्रीकोट स्पोर्ट्स स्टेडियम में आईपील की तर्ज पर जीसीएल शुरू होने जा रही है। 25 दिसंबर से शुरू होने वाली
लीग में 14 टीमें प्रतिभाग लेगीं। गढ़वाल क्रिकेट लीग (जीसीएल) के सचिव कुलवीर उनियाल ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “प्रतियोगिता में श्रीनगर अटैकर, टिहरी थंडर, पौड़ी लायंस, लैंसडौन वारियर, रुद्रप्रयाग स्टायकर, नयार पैंथर, चमोली रॉयल्स, कोटद्वार नाइटराइडर्स, हरिद्वार धमाका, उत्तरकाशी डायनामाइट, देहरादून डेयरडेविल्स, केदारनाथ फुल पावर, गैरसैंण चार्जर और मसूरी हिल्स प्रतिभाग करेगीं।”