स्कॉलर्स एकेडमी में क्रिसमस थीम पार्टी सहित विभिन्न कंपटीशन का होगा आयोजन
कोटद्वार (न्यूज कैम्पस)। स्कॉलर्स एकेडमी में विभिन्न कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है। एमी स्टार डांस स्टूडियो की ओर से दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 4 से 15 साल के सभी विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। स्कॉलर्स एकेडमी के पीआरओ सौरभ बहुगुणा ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “ स्कॉलर्स एकेडमी कैम्पस में क्रिसमस फन ऑफ एमी स्टार की ओर से विभिन्न कंपटीशन का आयोजन 24 और 25 दिसंबर को होगा। विद्यार्थी ड्राइंग, कार्ड मेंकिंग और डांस कंपनटीशन में पार्टिसिपेट कर सकेंगे।”
कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर एमी स्टार डांस स्टूडियो की डायरेक्टर हिमानी भट्ट ने फोन पर इस बाबत बातचीत की। उन्होंने विसरित जानकारी देते हुए कहा, “क्रिसमस फन ऑफ एमी स्टार में 4 से 15 साल के विद्यार्थी पार्टिसिपेट कर पाएंगे। इसके लिए ₹300 की एंट्री फीस रखी गई है।”
हिमानी ने बताया कि पहले दिन 24 दिसंबर की एक्टिविटी में ‘ड्राइंग कंपटीशन’ और ‘क्रिसमस कार्ड मेकिंग कंपटीशन’ स्कॉलर्स एकेडमी कैम्पस में होगा। वहीं, 25 दिसंबर को ‘फैंसी ड्रेस कंपटीशन’, ‘ब्लेजिंग स्टार डांस कंपटीशन’ बद्रीनाथ मार्ग स्थित सिटी ऑडिटोरियम में कराया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों के लिए दोनों दिन क्रिसमस थीम पार्टी का भी आयोजन किया गया है।
https://www.facebook.com/photo?fbid=566436328828782&set=a.481535027318913
एमी स्टार डांस स्टूडियो ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “एमी स्टार की ओर से आप सभी को शुभकामनाएं… इस खूबसूरत कार्यक्रम में अवश्य भाग लें और भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएं। तैयार हो जाओ कोटद्वार।”
गौरतलब है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से प्रतिभागी खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लए इच्छुक प्रतिभागी +919634094233 पर इस बारे में संपर्क कर सकेंगे और अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे।