खाकी: द बिहार चैप्टर 2 पर जल्द शुरू होगा काम, नीरज पांडे ने की पुष्टि
नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज भ्रष्टाचार और अपराध पर आधारित है। भव धूलिया ने इसका निर्देशन किया है। वहीं इस सीरीज की स्क्रिप्ट फिल्ममेकर नीरज पांडे और उमाशंकर सिंह ने लिखी है। नीरज ने एक इंटरव्यू में इसके दूसरे सीजन को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वह जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे।
नीरज पांडे से शो के दूसरे सीजन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, शो का हमेशा यही विजन था। हम बहुत जल्द दूसरे सीजन को लिखना शुरू करने जा रहे हैं। इसकी स्क्रिप्ट से लेकर कास्टिंग तक में लगभग 8-9 महीने लग जाएंगे। इस सीरीज की कहानी चंदन महतो और आईपीएस अमित लोढ़ा के इर्द-गिर्द घूमती है। अमित पर हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे।