अनियंत्रित होकर खाई मे गिरी कार, एक घायल , दो की मौत
चमीली। नियंत्रण कक्ष द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित कराया गया कि एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम भगत सिंह कंडारी आवश्यक रेस्क्यू उपकारणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक वैगनआर कार, वाहन नम्बर यूके16ए9723, लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है । कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया एवं शेष दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिनके शव टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।
1. ललित, उम्र 36 वर्ष, निवासी हल्द्वानी
मृतकों का नाम/पता –
1. उमेद सिंह नेगी उम्र – 45, निवासी विकासनगर देहरादून
2. हिमांशु उम्र – 45, निवासी देहरादून