लगातार महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को फल- सब्जी के दामों में मिली फौरी राहत
देहरादून। लगातार महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को फल-सब्जी के दामों में फौरी राहत मिली है। उपलब्धता बढ़ने से फल-सब्जी के दाम गिरे हैं। सर्दियों में आवक अधिक होने से फिलहाल राहत बरकरार रहने की उम्मीद है। दून की मंडियों में फल-सब्जी के भाव पिछले दिनों की तुलना में गिरे हैं। जिससे निचले तबके ने राहत की सांस ली है। चारों ओर से महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को बीते दिनों फल-सब्जी के लिए भी मासिक बजट बढ़ाना पड़ रहा था।
इन दिनों फल-सब्जी की पैदावार बढ़ गई है और दून की मंडियों में आवक में भी इजाफा हुआ है। जिससे इनके दाम घटे हैं। फिलहाल दून में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा से फल-सब्जी की आवक है और स्थानीय कृषि उत्पाद भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इस कारण फल-सब्जी के दाम बीते दो सप्ताह के अंतराल में करीब आधे तक पहुंच गए हैं।