तोता घाटी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, SDRF ने किया वाहन सवार का शव बरामद
टिहरी। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी के निकट एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से कार में सवार देहरादून में कार्यरत एसबीआई के बैंक प्रबंधक की मौत हो गई।
जिसकी सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने मृतक के शव को खाई से निकाल लिया है। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार की सुबह सूचना मिली की ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी के निकट एक कार दुर्घटना कर हो गई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसका नाम शरद कुमार शर्मा निवासी देहरादून बताया गया है।
टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से निकाल लिया है । मौके पर देव प्रयाग के तहसीलदार भी पहुंच गए है। यह सूचना एस डी आर एफ टीम ब्यासी के मुख्य HC बिष्ट द्वारा मंगलवार की सुबह 7:30 बजे होने की दी गई थी। जिन्होंने बताया था कि एक स्विफ्ट वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी था।जिसमें एक व्यक्ति सवार था, टीम द्वारा व्यक्ति का शव 150 मीटर गहरी खाई से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक का नाम शरद कुमार शर्मा असिस्टेंट बैंक मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बताया गया है।