शिक्षा

स्कॉलर्स स्पोर्ट्स मीट : तीसरे दिन हुए फाइनल मुकाबले, खिलाड़ियों ने जीते पदक

कोटद्वार (न्यूज कैम्पस)। कोटद्वार स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय ‘स्कॉलर्स एकेडमी एनुअल स्पोर्ट्स मीट’ के तीसरे दिन कई फाइनल मुकाबले खेले गए। विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। 29 नवंबर से शुरु हुए मुकाबलों में पैसिफिक, अटलांटिक, अर्कटिक और हिंद हाउसेस के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

इंटर हाउस कप के लिए चारों हाउसेस में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। मुकाबले के अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। डायरेक्टर जगमोहन सिंह नेगी, प्रधानाचार्या एकता रावत और कोऑर्डिनेटर प्रीति नेगी ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर अव्वल रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

स्कॉलर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन हाउस कप के लिए अपनी दावेदारी दिखाई। हालांकि, हाउस कप पर फैसला विद्यालय के वार्षिक समारोह पर लिया जाएगा। इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ नेगी, उप-प्रधानाचार्य जीवनदीप शर्मा, फिजिकल एजुकेशन टीचर सतेन्द्र सिंह रावत, स्पोर्ट टीचर अरुण नेगी सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि दिनांक 29 नवंबर से शुरू हुआ स्कॉलर्स एकेडमी विद्यालय का एनुअल स्पोर्ट्स मीट तीन दिनों तक चलने के बाद 1 दिसंबर को कोटद्वार स्टेडियम में संपन्न हुआ। पहले दिन 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लिया, जबकि कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने दूसरे दिन प्रतिस्पर्धा की। वहीं, 1 दिसंबर को स्पोर्ट मीट में फाइनल मुकाबले देखने को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *