जाने-माने फिजीशियन डॉ एसडी जोशी और पूरी टीम को ‘ग्राम आइकॉन’ सम्मान-2023 से किया गया सम्मानित
विचार एक नई सोच संस्था ने लगाया उत्तरकाशी के दूरस्थ गांव कफनौल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
445 मरीजों का किया उपचार
प्रेम पंचोली
देहरादून। उत्तराखंड के जाने-माने फिजीशियन डॉ एसडी जोशी का चलो गांव की ओर अभियान जारी है। बीते दिनों सीमान्त जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ गांव कफनौल में ‘विचार एक नई सोच’ के माध्यम से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। गांव में पंहुचे वरिष्ठ फिजिशियन डा० शंकरदत्त जोशी ने अपनी ओपीडी प्रातः आरम्भ कर दी थी। इस तरह दोपहर बाद तक 445 मरीजो का उपचार किया गया है।