पत्नी और प्रेमी के बीच पति का आना हुआ जानलेवा साबित , परिजनों का आरोप जहर देकर की गई हत्या
उज्जैन। प्रेमी और प्रेमिका के बीच पति का आना उस समय जानलेवा साबित हो गया, जब दोनों ने उसे अपने बीच से हटाने के लिए उसकी जान ले ली। युवक की मौत के बाद परिजनों का आरोप है कि जहर देकर उसकी हत्या की गई है। महाकाल पुलिस मामला दर्ज कर संदिग्ध मौत की जांच कर रही है। बता दें कि बेगमपुरा निवासी शिवनारायण जाटवा के गंभीर हालत में मिलने पर बेटे ने अस्पताल पहुंचाया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शिवनारायण की दुखद मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद महाकाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
नितेश ने बताया कि मां संगीता बाई का जयसिंहपुरा इलाके में रहने वाले पवन बैरागी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पिता शिवनारायण जाटवा ने दोनों का आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद विवाद और अधिक बढ़ गया। नितेश के मुताबिक, देर रात पिता घर आकर शराब पीने लगे। शराब पीने के दौरान पिता की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए पिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बेटे का कहना है कि पिता ने पवन बैरागी पर जहर देने का आरोप लगाया था। नाम बताने के बाद पिता शिवनारायण की मौत हो गई।
महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि शिवनारायण की मौत की जानकारी अस्पताल से मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा लिया है। अभी मृतक के परिजनों का बयान दर्ज नहीं हो सका है। मृतक के परिजनों का बयान लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अभी साफ नहीं हुआ है कि मामला आत्महत्या का है या फिर जहर देकर मारने का है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।