उत्तराखंड

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर पिटाई के डर से पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति, जानिए पूरा मामला

हरिद्वार। रेलवे स्टेशन के बाहर एक नेपाली मूल का व्यक्ति शराब पीकर नशे में पीपल के पेड़ पर चढ़कर गया, मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम की कड़ी मशक्कत के बाद भी व्यक्ति को पेड़ से नीचे नहीं उतारा गया। रात भर पेड़ पर रात गुजारने के बाद सुबह जब व्यक्ति को होश आया तब जाकर वह पेड़ से नीचे उतरा। पुलिस द्वारा बताया गया कि होश आने पर व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, रिपोर्ट के मुताबिक शराब पीने की पुष्टि की गई है। दरअसल नेपाली मूल के एक व्यक्ति ने अपने किसी परिचित के साथ शराब पी, जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों की आपस में जबरदस्त भिड़त हो गई। बात इस कदर बढ़ी कि, दोनों हाथापाई तक उतर गए।

अब व्यक्ति इसी बात के डर से पेड़ पर चढ़ गया, और उतरने से मना करने लगा। सुबह जब व्यक्ति को होश आया, तो उसने बताया कि वह डर के मारे नीचे नहीं उतरा, क्योंकि उसे डर था, कि कहीं उसका परिचित उसे मारने न आ जाए, इसलिए वह पेड़ से नीचे नहीं उतरा। इस वारदात के दौरान रेलवे स्टेशन के सामने लोगों का काफी जमडाव उमड़ गया, पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी भारी मात्रा में यहां तैनात थी, लेकन व्यक्ति को नीचे कोई भी नहीं उतार पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *