उत्तराखंड

परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में देखी गई भारी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर मुख्य मंच के पास पहुंची सैकड़ों लोगों की भीड़

देहरादून। गणतंत्र दिवस के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक की घटना सामने आई है। सीआरपीएफ की प्रस्तुति के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर सैकड़ों लोगों की भीड़ मुख्य मंच के पास पहुंच गई। लोगों की संख्या को देखकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में भीड़ को पीछे करने की कवायद शुरू की गई लेकिन भीड़ किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं थी।

धक्का मुक्की की घटनाओं को देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से निर्देश दिया कि आमजन के साथ दुर्व्यवहार ना किया जाए। इसके बाद उन्होंने अपील की कि जहां प्रस्तुति चल रही है वह जगह खाली कर दी जाए और दर्शकों को मैदान में बना रहने दिया जाए। इससे पहले राज्यपाल राज्यपाल गुरमीत सिंह ने तिरंगा फहराया और कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भव्य परेड और विभिन्न सरकारी विभागों की झांकी दिखाई गई। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई। सरकारी इमारतों में तिरंगे लहराए गए। वहीं निजी भवनों भी तिरंगे की लाइट में सजे नजर आए। केसरिया, सफेद और हरे रंग की लाइट से पुलों व सरकारी भवनों को सजाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *