सीबीआई टीम का उत्तराखंड में फिर छापा, खरीद घोटाले पर एम्स ऋषिकेश में हो रही छापेमारी
ऋषिकेश। उत्तराखंड में सीबीआई की टीम ने एक बार फिर छापा मारा है। बहुत ही गुप्त तरीके से पहुंची सीबीआई टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। सीबीआई टीम की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम ने एम्स ऋषिकेश में छापेमारी कर जांच करने में जुटी हुई है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में नियुक्तियों और उपकरणों की खरीद में अनियमितता के मामले में सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है। सात सदस्य टीम चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय (एमएस) में प्रकरण से संबंधित आवश्यक जानकारियां जुटा रही है।
मामले में सीबीआई साल भर पहले वित्तीय अनियमितताओं को लेकर एम्स के माइक्रोबायोलाजी विभाग में तैनात तत्कालीन अतिरिक्त प्रोफेसर बलराम जी उमर, एनाटामी विभाग के तत्कालीन अध्यक्ष प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह, तत्कालीन सहायक प्रोफेसर अनुभा अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी शशि कांत, लेखाधिकारी दीपक जोशी और खनेजा कांप्लेक्स शकरपुर दिल्ली स्थित प्रो-मेडिक डियाईसेस के मालिक पुनीत शर्मा को नामजद हैं। जबकि, दो अन्य भी मुकदमे में आरोपी हैं। बता दें कि, सीआईडी की टीम डीएसपी लेवल के अफसर की अगुवाई में पहुंची हुई है।