नई टिहरी में गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिये लगाये गए कैमरे
नई टिहरी। घनसाली क्षेत्र में दो लोगों को निवाला बनने वाला गुलदार अभी तक शिकारी दल और वन विभाग टीम की पकड़ में नहीं आ पाया है। चार दिन से वन विभाग की टीम और शिकारी दल गुलदार की तलाश में जुटे हैं। वन विभाग ने कई जगहों पर गुलदार को ट्रेस करने के लिये कैमरे भी लगाये हैं।
बीते रविवार को मयकोट गांव के 12 वर्षीय अरनव को निवाला बनने वाले गुलदार तथा 22 नवंबर को बडियार गांव निवासी धनवीर लाल का शव संदिग्ध परिस्थतियों में गांव के ऊपर बने मंदिर के पास मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धनवीर की मौत गुलदार के हमले के कारण होने की पुष्टि हुई है। वन विभाग की ओर से आदमखोर गुलदार को ट्रेस करने के लिये संभावित जगहों पर सात कैमरे भी लगाये हैं। साथ ही गुलदार को ठेर करने के लिये शिकारी गंभीर सिंह भंडारी और जॉय हुकिल को तैनात किया गया है, वन विभाग की ओर गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा भी लगाया है। वन विभाग की गस्ती टीम मयकोट व आसपास गस्त में जुटी है। उधर रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि संभावित स्थानों पर गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिये ट्रैप कैमरे लगाये हैं। रात को शूटर टीम भी गुलदार की तलाश में जुटी में हैं।