उत्तराखंड

लोक सेवा आयोग ने गन्ना व दुग्ध पर्यवेक्षकों की निकाली भर्ती

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में दुग्ध पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक के 91 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए बृहस्पतिवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तीन जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

decoding="async" class="alignnone wp-image-1387 size-full td-animation-stack-type0-2" src="https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-14-at-14.05.48.jpeg" sizes="(max-width: 1016px) 100vw, 1016px" srcset="https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-14-at-14.05.48.jpeg 1016w, https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-14-at-14.05.48-223x300.jpeg 223w, https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-14-at-14.05.48-763x1024.jpeg 763w, https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-14-at-14.05.48-768x1031.jpeg 768w, https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-14-at-14.05.48-696x934.jpeg 696w, https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-14-at-14.05.48-313x420.jpeg 313w, https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-14-at-14.05.48-18x24.jpeg 18w, https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-14-at-14.05.48-27x36.jpeg 27w, https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-14-at-14.05.48-36x48.jpeg 36w" alt="" width="1016" height="1364" />

अभी भर्ती के लिए 25 फरवरी को परीक्षा की संभावित तिथि तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की समस्या आने पर आयोग को ukpschelpline@gmail.com पर ई-मेल किया जा सकता है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे विज्ञापन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

आवेदन की अंतिम तिथि के बाद इसमें त्रुटि सुधार का मौका भी दिया जाएगा, जिसमें नाम, पिता का नाम, पता आदि में परिवर्तन कर सकेंगे। हालांकि मोबाइल नंबर, ई-मेल में कोई बदलाव नहीं होगा। लिहाजा, अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल अच्छी तरह देखकर ही आवेदन में भरें।

राज्य लोक सेवा आयोग ने लोअर पीसीएस भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार, उपकारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, कर अधिकारी व खांडसार निरीक्षक के दिव्यांग श्रेणी के छह पदों के सापेक्ष 18 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया है। इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। दिव्यांगजन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जनवरी में प्रस्तावित है, जिसकी आयोग अलग से सूचना जारी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *